Google Tumhara Naam Kya Hai | गूगल तुम्हारा नाम क्या है?

Google Tumhara Naam Kya Hai: आज दुनिया में Google के बारे में सब जानते हैं जो लोग एंड्रॉयड फोन चलाते हैं वो लोग Google से बहुत कुछ सीखते हैं, Google दुनिया में सबसे Fast Searching करने वाला Search Engine है जिसमें कोई भी Word या Questions टाइप करके आप जानकारी हासिल कर सकते हैं। Google internet से सभी को अलग अलग सेवाएँ प्रदान करता हैं। जैसे Software, Email ,Browser, Website, और Android & iOS और भी बहुत सी Services शामिल हैं।

Google Tumhara Naam Kya Hai

क्या आप जानते हैं Google का पहले नाम Googol था लेकिन कुछ समय के बाद एक छोटी सी गलती के कारण ये Google बन गया लेकिन बाद में इस गलती को सही नहीं किया गया और Google ही रहने दिया गया, Google को दुनिया का सबसे बड़ा search Engine भी कहा जाता है, Google को 4 september 1998 में खोजा गया था।

Google की full form (Global Organization of Oriented Group Language of Earth) है आजकल दुनिया में बहुत से लोग Google पर निर्भर हैं। जो google के माध्यम से खुद का काम करते हैं और पैसा कमाते है Google Apps से students को भी बहुत सारी मदद मिलती है Google के मध्य students अपने questions को solve कर सकते हैं, क्योंकि google पर कोई भी सवाल का जवाब बहुत कम समय में जाना जा सकता है।

आज हम आपको इस article के जरिए बताने जा रहे हैं Google क्या है ? Google की full form क्या हैं? Google आपका नाम क्या हैं? Google की खोज किसने और कब की? ,Google से पैसा कैसे कमाए? , भारत में Google कैसे papular हुआ? इनके बारे में आपको इस article में बताने जा रहे हैं अगर आपको अच्छा लगा तो आप article पूरा पढ़िए।

Also Read:

Hello Google Kaise Ho

Google Mera Naam Kya Hai

Google की खोज किसने की?

Google की खोज करने में 2 PHD students का हाथ था जिनका नाम हैं Sergey Brin और Larry page थे। ये दोनों stanford university,california के students थे। और 1955 में ये दोनों एक दूसरे से मिले और वही से इस search engine की शुरुआत हुई।

जब उन्होंने Google के शब्द के लिए Domain का पता लगाया तो इनको पता चला Google में Domain पहले से उपलब्ध हैं। तो इन्होंने misspelt शब्द के साथ डोमेन खरीद लिया और दुनिया का सबसे बड़ा search Engine का निर्माण किया।

1997 में दोनों ने search Engine का नाम Google दिया। जो कि Googol हैं हकीकत में यह एक mathematical word हैं और Google इस googol को गलत लिख ने से बना और ये एक अजीब प्रकार की सच्चाई हैं। Googol का मतलब हैं 1 के पीछे 100 zero

Year 2004-05 में Google ने एक map बनाने वाली keyhole company को खरीद लिया। और आज के time में यही company Google map के नाम से जानी जाता हैं। जो हम सबको रास्ते बताने में help करते है। इस Apps के जरिए हम कोई भी नई जगह पर जा सकते हैं और रास्ते का पाता लगा सकते हैं।

Google Tumhara Naam Kya Hai (गूगल तुम्हारा नाम क्या है)

गूगल से गूगल का ही नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा-

  • जिसके लिए आप अपने मोबाइल में “Home Button” यानी बीच वाले बटन को देर तक दबाकर रखना है।
  • अब आपके सामने Google Asistant का सेटअप विंडो खुल जायेगा।
  • अब आपको सावधानीपूर्वक इसको सेट कर लेना है इसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट Active हो जायेगा।
  • अब आपको “OK Google” बोलना है।
  • फिर आपको कहना है “गूगल तुम्हारा नाम क्या है”
  • जैसे ही आप ये शब्द बोलेगे वैसे ही गूगल का जबाब आपको मिल जायेगा।
  • गूगल कि तरफ से जबाव आयेगा “आप मुझे Google Assistant बुला सकते हैं”
  • फिर गूगल आपसे पूछेगा कि “क्या आप जानना चाहते हैं कि मुझे यह नाम कैसे मिला?”
  • अब आप कहकर देखिये “जी हाँ”
  • फिर गूगल की तरफ से जबाव आयेगा “मेरा नाम एक गणितीय शब्द से प्रेरित है – गूगोल ! जब 1 के पीछे 100 शून्य होते हैं , तो उसे Googol कहते हैं !
  • अब गूगल दोवारा आपसे पूछेगा कि “क्या आप और जानना चाहते हैं ?”
  • अब आप फिर से कह दीजिये “जी हाँ”
  • फिर गूगल का जबाव आयेगा “मेरा काम है , आपके सारे काम निपटाना ! और इसी तरह मुझे “Assistant” नाम मिला
  • मतलब मैं, Google Assistant, अनगिनत तरीक़ों से आपकी मदद करने के लिए तैयार हूँ”

तो दोस्तों गूगल से गूगल का ही नाम पूछने का यही तरीका है जोकि मैंने आपको उपर स्टेप बाय स्टेप बताया है।

Google मेरा नाम क्या हैं?[Google से अपना नाम कैसे पूछे]

  • अगर असिस्टेंट सेटअप नही है तो सबसे पहले अपने Phone में Google Assistant खोले और सेटअप करें।
  • सेटअप हो जाने के बाद Phone के सामने OK Google बोले इसके बाद Google Assistant Active हो जायेगा।
  • अब पूछे कि मेरा नाम क्या हैं?
  • इसके बाद Google Assistant आपका नाम बोलेगी।
  • लेकिन याद रहे ये नाम आपका जीमेल अकाउंट के अनुसार बताएगी।
  • आप चाहे तो गूगल से बोल सकते हैं कि मेरा नाम बदल दीजिये फिर आपसे गूगल पूछेगा कि मैं आपको किस नाम से बुलाऊँ।
  • फिर आपको अपना वो नाम बताना है जिसे आप सुनना चाहते हैं और इसके बाद आपका नाम गूगल असिस्टेंट के द्वारा सफलतापूर्वक बदल दिया जायेगा।

Google से पैसा कैसे कमाए?

Google में अलग-अलग विज्ञापन सेवायें हैं जिसको Google ads कहां जाता हैं Google ने 2003 में Google Adsense नाम की एक सेवा शुरू की जिसमें कोई भी अपने Google Ads के द्वारा विज्ञापन दिखा सकता हैं और अपने YouTube Channel से लिंक कर सकता हैं और पैसे कमा सकता है।

यदि आप किसी भी Website को Google Adsense से लिंक करके भी पैसा कमा सकते हैं Google Ads internet का सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं।

Google से और भी बहुत से तरीके हैं पैसे कमाने के आइए जानते हैं-

  • Google Play store द्वारा पैसा कमाए…
  • Blogger.com द्वारा पैसा कमाए…
  • Admob को इस्तेमाल करके पैसा कमाए…
  • Google task mate द्वारा पैसा कमाए…
  • Google Adword का इस्तेमाल करके पैसा कमाए…
  • YouTube द्वारा पैसा कमाए…
  • Adsense का इस्तेमाल करके पैसा कमाए…
  • Google opinion Rewards द्वारा पैसा कमाए…
  • Google Pay द्वारा पैसा कमाए…

ये भी पढ़ें:

Online Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google भारत में किस तरह Popular हुआ ?

Google भारत में इतना ज्यादा कैसे Popular हुआ इसके पीछे क्या कारण हैं। जब से Jio ने Market में Free में internet प्रदान किया था और उसके बाद में बहुत कम rates में internet दिया इसलिए अब लोगों internet browser करने के लिए YouTube पर बहुत सारी Video देखते हैं वो लोगों अपने net को बेझिझक इस्तेमाल करते हैं और जरा भी नहीं सोचते थे।

दिन पर दिन google अपने user के लिए नाई नाई चीन खोज के लता हैं, हर साल कुछ ना कुछ नयी सेवा जरूर लाकर देता हैं। जो हम सभी के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। इसलिए google पूरे भारत में नहीं पूरी दुनिया में अच्छे तरीके से papular हो चुका है।

Google को Google Uncle भी कहा जाता हैं क्योंकि google से पूछे गए सवाल का बहुत तेजी से देता हैं वो भी तुरंत और इसका algorithms बहुत ज़्यादा advance हैं इसलिए हम अपने सवालों का उचित से उचित जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए ज्यादा खोज ने की जरूरत नहीं होती। इसलिए Google पूरी दुनिया में famous हैं।

निष्कर्ष

Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है। Google दुनिया का सबसे तेज search Engine हैं इसमें आप कुछ भी search करेगे वो आपको जरूर मिलेगा। Google से हम लोगों अच्छी से अच्छी image भी download कर सकते हैं। आज के समय में internet की दुनिया में Google एक राजा हैं। ये दुनिया में सबसे ज़्यादा search किए जाने वाला search Engine हैं। search Engine के अलावा भी Google अनेक प्रकार की service प्रदान करता हैं। जैसे Gmail, chrome, Drive,map,google pay आदि।

दोस्तो उम्मीद है कि आपको इस लेख माध्यम से Google की बहुत सारी जानकारी मिली होगी। आप हमारे लेख दूसरों तक share कर सकते हैं अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो comment करके जरूर बताए।

FAQ.

1.Google क्या है?

Ans. Google एक search Engine हैं.

2.Google की खोज किसने की थी ?

Ans. Sergey Brin और Larry page ने की थी.

3.Google का पहले नाम क्या था ?

Ans. Google का पहले naam Googol था.

4.Google की खोज कब हुई ?

Ans. 4 september 1998 में हुई।

5. Google की full form क्या हैं ?

Ans. Global organization of oriented group language of earth.

6. क्या हम Google से पैसा कमा सकते हैं ?

Ans.जी हा हम सब Google से पैसा कमा सकते हैं.

7. Google शब्द क्या हैं ?

Ans. Google एक mathematical word हैं.

8. Google Adword की शुरुआत कब हुई?

Ans. 2000 में Google Adword की शुरुआत हुई.

Leave a Comment