दोस्तों क्या आपको पता है कि आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं, जी हाँ दोस्तों गूगल से अगर आप ये सवाल पूछेंगे कि Google Mera Naam Kya Hai? तो गूगल आपका नाम बतलायेगा इसके अलावा आपके नाम के सिवा Google और भी अन्य चीज़ें जानता है जैसे आपका जन्म दिन, आपकी हाइट, आपका मोबाइल नंबर इत्यादि, आपको बता दे कि आप गूगल से एक सामान्य इंसान की तरह बात भी कर सकते हैं जो आपको करने में बहुत मजा आएगा। आज के इस लेख में हम आपको गूगल से अपना नाम कैसे पूछें? और गूगल के सबसे खास फीचर्स गूगल असिस्टेंट के बारे में दिलचस्प बाते बताएँगे।
दोस्तों गूगल असिस्टेंट जार्विस की तरह है, जार्विस आयरन मैन मूवी का वर्चुअल असिस्टेंट था, उसी प्रकार से गूगल असिस्टेंट भी एक Virtual Assistant है, और यह काफी मजेदार है। आप जैसे ही अपने मोबाइल में यह बोलियेगा Hey Google या फिर OK Google तभी गूगल की और से एक प्यारा आवाज आएगा “मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ सर” जो सुनने में काफी कमाल का होता है। इसलिए आज हम इस खास रोबोट गूगल असिस्टेंट के बारे में ऐसे ढेर सारी बाते बताएँगे जिसे जानकर आपको मजा आ जाएगा।
Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?
दोस्तो गूगल आईटी & टेक्नोलॉजी सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, तथा गूगल पर हर दिन लाखों सवाल Search किये जाते हैं ऐसे में गूगल ने लोगो को मनोरंजन और सुविधा के लिए एक बहुत ही बेहतरीन फीचर्स बनाया है जिसका नाम है गूगल असिस्टेंट, गूगल असिस्टेंट बहुत ही मजेदार फीचर है इसकी मदद से आप गूगल से बात कर सकते हैं तथा बिना कुछ टाइप किये हुए ही भी मोबाइल के कई सारे काम कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों हम लोग जानते हैं कि ये गूगल अस्सिटेंट क्या है और कैसे गूगल से अपना नाम पूछे?
गूगल अस्सिटेंट क्या है ?
गूगल असिस्टेंट एक वर्चुअल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, जिसे गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है जो कि Artificial Intelligence (AI) टेक्निक पे काम करती है। यह Application सिर्फ मोबाइल और होम ऑटोमेशन डिवाइस में चलती है जिसमे यूजर गूगल से बात करके जानकारी प्राप्त कर सकता है और मोबाइल के कुछ फंक्शन को भी Control कर सकते हैं, तथा ढेर सारे मनोरंजन कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट कैसे ऑन करें ?
गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन ओपन करना होगा . आइये हम जानते हैं गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर Open कर ले और उसके बाद Search Box पे जाए।
फिर टाइप करे Google Assistant उसके बाद आपके प्ले स्टोर पर ये App आएगा।
उसके बाद install पे Click करे, इनस्टॉल पे Click करने के बाद ये थोड़ी देर का टाइम लेगा।
Install होने के बाद आपको Open करने का ऑप्शन आ जायेगा इसे Open कर के आप इसका इस्तेमाल अब कर सकते हैं।
हालाँकि नए मोबाइल में गूगल असिस्टेंट का Feature पहले से दिया हुआ रहता है, इनस्टॉल होने के बाद इसे ऑन करने के लिए आपको कुछ देर तक होम बटन (⌂) दबा कर रखे तो आपका गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाएगा या फिर आप Direct गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन से ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप Hey Google या OK Google बोल कर भी गूगल असिस्टेंट ऑन कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट Voice Activation कैसे करें ?
अगर हे गूगल या ओके गूगल बोलने से आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ओपन नहीं होती है तो ये सेटिंग अपनाये।
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Browser को ओपन कर ले उसके लिए आप अपने मोबाइल में इस icon पर Click करें।
क्लिक करने के बाद, आप अपने Google Browser में दायी और ऊपरी कोने पे Profile पे क्लिक करें।
फिर नीचे आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा, आप उसे ओपन करें।
उसके बाद Voice ( माइक वाले आइकॉन ) पे जाये।
उसके बाद Voice Match पे क्लिक करें।
अब आपको Hey Google का फीचर ऑन करना है।
अब आपको Next पे क्लिक कर देनी है।
उसके बाद I agree पे क्लिक कर देनी है।
अब आपके स्क्रीन पर कुछ टेक्स्ट आएंगे, आपको बस उसे बोल कर पढ़ना है।
For Example: “कल मौसम कैसा होगा?”
For Example: “पाँच मिनट का टाईमर लगाओ।”
For Example: “कॉल करो।”
For Example: “मुझे हर सोमवार, यह याद दिलाना कि पौधों में पानी देना है।”
लगभग 4 वाक्य बोलने के बाद, आपको Finish पे क्लिक कर देना है।
Note: दोस्तों यह प्रश्न आपके लिए अलग भी हो सकते हैं इसलिए आप घबराएं नहीं और आपको अपनी स्क्रीन पर जो भी प्रश्न या सवाल दिखाई दें आप उनको दोहराने का प्रयास करें और बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल फ़ोन या टेबलेट में गूगल असिस्टेंट को सेटअप करें और लुत्फ़ उठायें।
Finish पे क्लिक करने के बाद Start saving audio पे क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको फिर से I agree पे क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपका Hey Google और Ok Google का Voice Feature ऑन हो चूका है।
अब आप Hey Google या Ok Google बोल कर देखें।
गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे पूछे ?
गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ओपन कर ले।
और उसके बाद माइक पे क्लिक कर के यह पूछे – गूगल मेरा नाम क्या है ? ( Google mera naam kya hai ?) पूछे।
उसके बाद गूगल आपका नाम बताएगा , गूगल आपके नाम को बोलेगा भी और आपके स्क्रीन पर भी शो करेगा।
है न ये गूगल द्वारा यह कमाल का फीचर , पर दोस्तों क्या आपको पता है कि आखिर गूगल को आपका नाम कैसे पता है ?
गूगल को आपका नाम कैसे पता है ?
दोस्तों गूगल को आपका नाम इसलिए पता है क्यूंकि गूगल के पास आपका जीमेल आईडी है, गूगल आपके जीमेल आईडी में डाला गए नाम के जरिये आपका नाम बतलाता है। इसलिए कोई और इंसान भी आपके मोबाइल में गूगल से यह पूछे की गूगल मेरा नाम क्या है ? तो गूगल आपके जीमेल आईडी वाला नाम ही बताएगा। हालाँकि गूगल को आप अपना नाम बदलने के लिए भी कह सकते हैं। आईये हम जानते हैं कि गूगल में अपना नाम कैसे बदले।
गूगल में अपना नाम कैसे बदले ?
गूगल में अपना नाम बदले के लिए सबसे पहले आपको यह पूछना होगा कि गूगल मेरा नाम क्या है ? उदाहरण के लिए मैंने गूगल से पूछा गूगल मेरा नाम क्या है ?
गूगल ने मेरा नाम khanna कह कर बुलाया, फिर आप मेरी तरह गूगल को यह बोले – गूगल मेरा नाम बदल दीजिये।
उसके बाद आप सिर्फ अपना नाम एक बार बोले।
उसके बाद गूगल आप से आपका नाम कन्फर्म करने को कहेगा आपको अब “हाँ” बोलना होगा।
मुबारक हो अब आपका नाम गूगल में बदल गया है।
अब एक बार फिर से गूगल से अपना नाम पूछे – गूगल मेरा नाम क्या है ?
गूगल अब आपके नए नाम से बुलाएगा।
जानिये गूगल अस्सिटेंस में आप और क्या कर सकते हैं ?
गूगल असिस्टेंट में आप अपना नाम पूछने के अलावा और भी अन्य ढेर सारे काम कर सकते हैं. गूगल असिस्टेंट से आप और क्या कर सकते हैं उसके लिए आप गूगल से बोले – गूगल तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो ?
यह कहते ही आपको गूगल पर ढेरो फीचर्स आ जाएंगे जो आप गूगल में कर सकते हैं। उदारहण के लिए मैं आपके गूगल के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में बताता हूँ।
Google Photo:
गूगल से आप अपने मोबाइल में और जीमेल आईडी की सारी फोटोज देख सकते है। आपको गूगल से यह कहना है – गूगल मेरी इमेज दिखाओ, यह कहते ही गूगल आपके सारे इमेज दिखायेगा। गूगल वही फोटोज दिखता है जो आपके जीमेल आईडी में सेव रहता है। और जिसे एक्सेस गूगल फोटो से किया जाता है।
Google Watch:
गूगल से आप अगर किसी देश का समय पूछियेगा तो वो आपको अलग – अलग देश का समय बतलायेगा।जैसे में मैं गूगल से यह पूछता हूँ – गूगल अमेरिका में कितने बजे हैं।
तो गूगल ने मुझे अमेरिका का समय बतलाया और साथ ही उसने दिन और डेट भी बताया। इस प्रकार से आप किसी भी देश का समय अपने मोबाइल से बैठे – बैठे जान सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी राज्य का समय और दिन जान सकते हैं। वाक्य में गूगल असिस्टेंट काफी कमाल का टूल है।
Tuneln:
Tunelin एक ऐसा एप्प है जिसमे आप Fox News Talk चला सकते हैं। गूगल असिस्टेंट से अगर आप यह बोलियेगा – हे गूगल Tunelin पर Fox News Talk चलाओ, तो गूगल आपके लिए Fox News Talk चलाएगा। हालाँकि उसके लिए आपको पहले Tuneln एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। और फिर यह फीचर्स आपके मोबाइल में काम करेगी।
Netflix:
Netflix दुनिया का सबसे फेमस OTT स्ट्रीमिंग, वेब सीरीज इत्यादि देखने के लिए प्लेटफार्म है। गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से आप Netflix पर भी कण्ट्रोल कर सकते हैं। ये करने के लिए आपको यह बोलना होगा – हे गूगल मेरे टीवी पर रुक जाना। अगर आपके मोबाइल में Netflix नहीं है तो आपको पहले उसे डाउनलोड करना होगा। और फिर रिमोट टीवी में उसे सेटअप करना होगा।
मौसम:
गूगल अस्सिटेंट की मदद से आप किसी भी देश का, राज्य का, या जगह का मौसम का हाल जान सकते हैं उदाहरण के लिए आप यह बोल कर देखिये- हे गूगल अगले दिन का मौसम का हाल बताओ। तो गूगल आपको अगले दिन का मौसम का हाल बताएगा। इसके अलावा गूगल आपको अगले एक हफ्ते का मौसम भी बतला देगा। और साथ ही अगर आप किसी और राज्य में जाने वाले हैं तो गूगल वहां के मौसम के बारे में भी बतला देगा।
कॉल:
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को अपने कांटेक्ट के जरिये कॉल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मैंने कैसे कॉल लगाया यह देखिये।
- मैंने सबसे पहले यह बोला – हे गूगल Guddu को कॉल लगाओ।
- उसके बाद गूगल ने मुझे फिर से पूछा कि आपको किसको कॉल लगाना चाहते हैं तो मैने दोबारा यह बोला – Guddu Bhaiya और फिर गूगल ने मेरा कॉल Guddu Bhaiya को लगा दिया।
इस तरह आप गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से बिना नंबर डाले हुए अपने दोस्त, रिस्तेदारो को कॉल लगा सकते हैं। और साथ ही उन्हें मैसेज भी कर सकते हैं।
समाचार:
गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप समाचार पढ़ सकते हैं उसके लिए आप गूगल से यह बोले – हे गूगल ख़बरें चलाओ। यह कहते ही गूगल आपके लिए खबरे चलना स्टार्ट कर देगी। ऐसे में आप अगर देश दुनिया की खबर जानना चाहते हैं तो गूगल अस्सिटेंट टूल्स की मदद से लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के बारे में जान सकते हैं। साथ ही इसमें आप ख़ास केटेगरी के समाचार को चुन सकते हैं। जैसे पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, बिज़नेस न्यूज़, टेलीविज़न, राजनितिक, अंतरास्ट्रीय समाचार इत्यादि। इसमें आपको ढेरो ऑप्शन देखने को मिलेगी।
खेलकूद से जुड़े तथ्य:
अगर आप खेलखुद से जुड़े बातों को जानना पसंद करते हैं तो गूगल आपके लिए खेलकूद से जुड़े तथ्य और जानकारी देगा उसके लिए आपको गूगल से यह बोलना है – हे गूगल मुझे खेल जगत की खबरे बताओं। खेल जगत में भी आप किसी ख़ास खेल के न्यूज़ को चुन सकते हैं, जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, रेस्टलिंग, फूटबाल इत्यादि। इसमें भी आप किसी ख़ास देश के खेल जगत से जुड़े न्यूज़ और तथ्य को जान सकते हैं। जो इसकी सबसे कमाल की बात है।
स्नेपचैट कण्ट्रोल करें:
अगर आप स्नेपचैट चलाते हैं तो गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप स्नैपचैट में कार्टून फेस लेंस से फोटो भी खींच सकते हैं उदाहरण के लिए आप गूगल से यह बोले – हे गूगल सेंड ए स्नेप विथ द कार्टून फेस लेंस। और साथ ही आप इसमें स्नेप चैट में अलग – अलग फ़िल्टर से भी फोटो खिंच सकते हैं। इसके साथ ही आप स्नेपचैट जैसे अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन को भी कण्ट्रोल कर सकते हैं. और सोशल मीडिया के जरिये दुनिया की विभिन्न लोगो से जुड़ सकते हैं।
यूट्यूब संगीत:
दोस्तों अगर आप गाने के शौकीन हैं तो गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप यूट्यूब पर संगीत भी सुन सकते हैं उदाहरण के लिए आप गूगल से यह बोल कर देखें – हे गूगल लोरी सुनाओ। आपको गूगल लोरी वाले गाने सुनाएगा। यूट्यूब संगीत की मदद से आप अपने मन पसंद गाने को सेव कर सकते हैं और साथ ही उसे अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं। यूट्यूब संगीत एक बहुत ही ख़ास फीचर है गूगल असिस्टेंट टूल्स में गाने सुनने के लिए। यह ख़ास फीचर्स के बारे में अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं।
यूट्यूब वीडियो:
गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख सकते हैं। उसके लिए आपको बस गूगल को वो वीडियो का नाम बताना है। उदाहरण के लिए यह बोल कर देखें – हे गूगल शारुख खान का वीडियो चलाओ। आप गूगल असिस्टेंट टूलस की मदद से अपने मन पसद वीडियो देख सकते हैं, उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। और साथ ही उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं। यूट्यूब आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सर्च इंजन है और सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट। ऐसे में आप इस ख़ास फीचर्स का इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट टूल के मदद से कर सकते है।
व्हाट्सप्प मैसेज:
आप गूगल असिस्टेंट के जरिये अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प पर मैसेज भी भेज सकते हैं। उसके लिए आपको बस गूगल से यह बोलना है हे गूगल व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजो। फिर आप दोबारा जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम बताये। और फिर मैसेज भेज दे। इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से अपने कांटेक्ट में किसी को भी बिना मोबाइल चलाये सिर्फ बोल कर मैसेज भेज सकते हैं यह फीचर्स बेहद ही कमाल का फीचर्स है आप एक बार इसे जरूर ट्राई करें।
लिखा हुआ मैसेज पढ़े:
दोस्तों आप गूगल की मदद से अपने मैसेज को गूगल से पढ़वा सकते हैं। उसके लिए आपको गूगल से यह बोलना है – हे गूगल मेरा मैसेज पढ़ो। और आपके जितने भी नए मैसेज रहेंगे गूगल आपके लिए उनको पढ़ेगा। इस तरह आप बैठे – बैठे खाली टाइम में लोगो को मैसेज पढ़ सकते हैं। गूगल असिस्टेंट टूल्स का बनाने का मुख्य मकसद यह है कि आप अन्य काम करते हुये भी अपने मोबाइल को बोल कर कण्ट्रोल कर सकते हैं। इसलिए गूगल असिस्टेंट टूल्स एक बहुत ही ख़ास फीचर्स है और भविष्य में यह टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा एडवांस्ड भी हो जायेगी।
गूगल मैप देखें:
गूगल मैप की मदद से आप मैप भी देख सकते हैं यहाँ तक आप गूगल से ट्रैफिक भी चेक कर सकते हैं उदाहरण के लिए आप गूगल से यह बोल कर देखें – हे गूगल ट्रैफिक कैसा है। और उसके बाद गूगल आपको ट्रैफिक का हाल बतलायेगा। गूगल मैप में आप जीपीएस का ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं मतलब आप अभी लाइव किस जगह पर हैं और आपको जहाँ पर जाना है वो कितना दूर पर है आप उसे लाइव अपने मोबाइल में देख सकते है।
गूगल मैप एक ऐसा फीचर्स है जो पूरी दुनिया के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं आज आप पूरी दुनिया का नक्शा अपने एक छोटे से मोबाइल में देख सकते हैं। यह अपने आप में एक अजूबा है। आज गूगल मैप की बिना कोई दुनिया भी नहीं कर सकता है। ऐसे में आप इस ख़ास फीचर्स को गूगल असिस्टेंट में इस्तेमाल कर सकते है।
मजेदार तरकीबें:
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप लगभग हर जानकारी प्राप्त कर सकते है यहाँ तक आप गूगल से यह भी पूछ सकते हैं कि आपके नजदीकी सिनेमा हाल में कौन सी फिल्म लगी है, उसके लिए आप गूगल से यह पूछे – हे गूगल कौनसी फिल्म लगी हुई है। आपके मन में भी कुछ भी सवाल आये जैसे चाँद पर पहले कौन गया था ? क्या अन्य ग्रह पर भी जीवन है क्या ? दुनिया का सबसे आमिर व्यक्ति कौन है ?
विश्व की सबसे खूबसूरत महिला कौन है ? अमीर कैसे बने ? कंप्यूटर कैसे सीखें ? पानी के कितने फॉर्म होते हैं ? भारत के राष्ट्रपति कौन है ? शारुख खान ज्यादा अमीर है या महेंद्र सिंह धोनी ? एक्टर कैसे बने ? इत्यादि आपके मन में भी जो भी सवाल आते हैं आप गूगल असिस्टेंट टूल से पूछिए और जानकारी पाइए। गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप बहुत कुछ सिख सकते हैं। ऐसे में इस ख़ास फीचर्स का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए।
इकाई में बदलाव कर सकते हैं:
गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप गणित की और फिजिक्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं जैसे में आप गूगल से इकाई और माप के सवाल पूछ सकते हैं उदारहण के लिए आप गूगल से यह पूछ कर देखें – हे गूगल एक गैलन में कितने लीटर होते हैं ? दोस्तों बहुत से लोग बजार में समान खरीदने जाते हैं और उनको ग्राम , किलो , पसेरी इत्यादि समझ में नहीं आती है ऐसे में वो गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद लेकर एक किलो में कितने ग्राम होते हैं या एक गैलन में कितने लीटर होते हैं इत्यादि ये जान सकते हैं।
कई बार ऐसा भी होता है कि हमे कोई लम्बाई या उचाई या डिस्टेंस यानी दुरी को मापना होता है जैसे क्रिकेट के पिच को मापने के लिए हम गज का इस्तेमाल करते हैं। किसी की हाइट को मापने के लिए हम या तो सेंटीमीटर, या मीटर, या इंच या फिर फ़ीट का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में हमे बहुत ही ज्यादा कन्फूशन होती है। तब हम गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद ले सकते हैं। ये हमे एक किलोमीटर्स में कितने मीटर होते हैं, और कितने सेंटीमीटर होते हैं इन तमाम बातों की जानकारी दे देगा।
तरह – तरह की भाषा सीखें:
गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप कई सारी भाषायें बोलना भी सिख सकते हैं, इस टूल की मदद से आप स्पेनिश, जापानीज, इंग्लिश, तमिल लगभग सारी भाषाएँ सिख सकते हैं। उदाहरण के लिए आप गूगल से यह पूछे – हे गोल स्पैनिश भाषा में “ थैंक यू “ कैसे कहेंगे? आपको ये जरूर मजेदार लगेगा। अगर आप एक भारतीय है तो भारत में अन्य राज्य में अलग – अलग भाषा बोली जाती है और कई बार तो वहां पर बहुत कम लोगो को हिंदी और अंग्रेजी आती है।
उदाहरण के लिए महाराष्ट्र में मराठी, गुजरात में गुजराती, बिहार में भोजपुरी, तथा तमिलनाडु में तेलगु, कन्नड़, मलयालम इत्यादि भाषा बोली जाती है। ऐसे में आप गूगल असिस्टेंट टूल्स की काफी ज्यादा मदद ले सकते हैं। जैसे अगर आप गूगल से यह पूछियेगा रेलवे स्टेशन कहाँ पर है इसे तमिल में कैसे बोले तो गूगल आपको वो तमिल में बोलना सिखाएगा। साथ ही आप इस टूल्स की मदद से अच्छी अंग्रेजी बोलना सिख सकते हैं। या आप अन्य भाषा को अच्छे से बोलना सिख सकते हैं।
फिल्मे और उनके शो के समय की जानकारी:
दोस्तों गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन सा फिल्म अभी कर्रेंट में चल रहा है। और साथ ही उसकी टाइमिंग और जगह का भी जानकारी पता कर सकते है। उदाहरण के लिए आप गूगल से यह बोल कर देखें – हे गूगल कौन सी फिल्मे चल रही है ? तो गूगल आपके शहर के सिनेमा हाल में जो फिल्मे लगी हुई है उसकी जानकारी ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए एक साथ बॉलीवुड के कई अच्छी फिल्मे निकलती है और आपको ये मालुम करना है कि आपकी पससंदीदा कलाकार की फिल्मे कौन सी सिनेमा घर में लगी हुई है। ऐसे में आप गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से कौन से फिल्मे कौन सी सिनेमा घर में लगी हुए इसकी जानकारी ले सकते हैं। और साथ ही घर बैठे उसे फिल्म की टिकट खरीद सकते हैं। है न ये कमाल का फीचर्स दोस्तों।
शब्दकोश सीखें:
गूगल अस्सिटेंट टूल की मदद से आप कई सारे शब्दों का अर्थ और उसे अन्य भाषा में क्या कहा जाता है यह सिख सकते हैं। जैसे में आप किसी शब्द का अर्थ जान सकते हैं या फिर उसे अन्य भाषा जैसे इंग्लिश में या स्पैनिश में क्या कहते हैं वो जान सकते हैं। उदाहरण के लिए आप गूगल से यह पूछे – हे गूगल बाहुल्य का मतलब बताओ ?
दोस्तों बहुत सारे ऐसे शब्द होते हैं जिसका अर्थ हमे समझ में नहीं आता है ऐसे शब्द अंग्रेजी में भी होते हैं और हिंदी में भी होते हैं। उदाहरण के लिए ये शब्द को पढ़े – हमसाया, प्रतिवेशी, प्रतिवासी, मुजावर इन सब्द का अर्थ क्या है तो दोस्तों ये सभी शब्द को पडोसी कहा जाता है। यानी ये पडोसी के पर्यावाची शब्द है ऐसे में आप गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से शब्दों के अर्थ और पर्यावाची शब्दों के अर्थ जान सकते हैं।
रिमाइंडर:
गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। गूगल को आप बाद में कोई काम करेंगे उसके बारे याद दिलाने के लीये कह सकते है। और गूगल आपको वो काम याद दिलाएगा , उदाहरन के लिए आप गूगल से यह बोल कर देखें – हे गूगल याद दिलाना कि मुझे आज रात तक कूड़ा फेकना है। दोस्तों हमारा डिंग का बार इतना व्यस्त रहता है ऐसे में कई जरुरी काम को भूल जाते हैं। ऐसे में आप गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से रिमाइंडर सेट कर के अपने दिन को प्रोडक्टिव और जरुरी कामों की रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
जिससे आप अपने समय का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। रिमाइंडर का फायदा सबसे जयादा स्टूडेंट को हो सकता है वे इसमें कितने घंटे पढ़ना है, कितने मिनट का ब्रेक लेना है और कितने बजे उठना है इत्यादि इन चीज़ों का टाइम टेबल रिमाइंडर की मदद से कर सकता है। दोस्तों अगर आप अपने समय का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल असिस्टेंट टूल्स में रिमाइंडर का ऑप्शन का जरुर इस्तेमाल करें।
सुझाये गए रेस्टॉरंट:
अगर आप रेस्टोरेंट में खाना खाना पसंद करते हैं और दोस्तों और फॅमिली के साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट टूल की मदद से अपने नजदीकी अच्छे रेस्टॉरंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप गूगल से यह बोल कर देखे – हे गूगल क्या आस – पास में कोई रेस्टोरेंट हैं ? तो गूगल आपके आस पास सभी रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी दे देगा।
बहुत से लोगो को खास तरह के रेस्टोरेंट में खाना – खाना पसंद करते हैं जैसे साउथ रेस्टोरेंट , पंजाबी रेस्टोरेंट , इतालियन रेस्टोरेंट या फिर चाइनीज़ रेस्टोरेंट्स ऐसे में आप अपने शहर में किस तरह के रेस्टोरेंट है उसके बारे में जान सकते हैं। जैसे अगर आप गूगल से यह बोल कर देखे। हे गूगल पटना में सबसे अच्छा चाइनीस रेस्टोरेंट कहाँ है ? तो गूगल आपको पटना में सभी अच्छे चाइनीस रेस्टोरेंट के बारे में बताएगा। या आप गूगल से यह भी पूछ कर देखे पटना का सबसे अच्छा रेस्टॉरंट कौन सा है ? तो गूगल आपको पटना के बेस्ट रेस्टोरेंट के बारे में बताएगा।
लाइट चालु करें
गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से आप एक और शानदार चीज़ कर सकते हैं मान लीजिए आप अंधेर में हो तो आप गूगल से बोल कर लाइट चालू कर सकते है आपको बस यह बोलना है – हे गूगल लाइट चालु करें। और आपका मोबाइल का फ़्लैश लाइट ऑन हो जाएगा। ऐसे में अगर आपकी बैटरी कम है या ब्राइटनेस कम है और आप रात के अंधेर में हो तो आप गूगल असिस्टेंट टूल्स की मदद से हे गूगल लाइट चालु करो बोल कर अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट ऑन कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थे गूगल असिस्टेंट के कुछ ख़ास फीचर्स जिनका इस्तमाल कर के आप अपने काम को आसान और मनोरंजक बना सकते हो। गूगल अस्सिटेंट टूल्स आने वाले समय में ऐसा बन जाएगा कि आप दूर बैठे ही अपने मोबाइल के सारे फंक्शन को सिर्फ वॉइस की मदद से कण्ट्रोल कर सकते हैं। दोस्तों आइये अब हम ये गूगल असिस्टेंट टूल के बारे में और अच्छे से जानते हैं।
गूगल असिस्टेंट टूल के बारे में
गूगल असिस्टेंट टूल को गूगल कम्पनी दवारा बनाया गया है , इस टूल को आज से लगभग पाँच साल पहले 18 मई 2016 को बनया गया था। इसे C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पे बनाया गया था। इस टूल को एंड्राइड, क्रोम ओ एस, iOS, iPadOS, KaiOs, और Linux इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। साथ ही हिंदी के अलावा भी और अन्य 32 भाषा में उपलब्ध है।
गूगल असिस्टेंट टूल्स एक बहुत ही बड़े विज़न और मिशन के लिए काम कर रहे हैं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपाहिज होते हैं, या फिर कम जानकारी होने की वजह से मोबाइल नहीं चला पाते हैं ऐसे में गूगल असिस्टेंट टूल्स उन लोगो के लिए एक ऐसा सिस्टम और फीचर्स बनाया है जिसकी मदद से वो सिर्फ बोल कर अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकता है। गूगल के इस ख़ास मिशन में हमे गूगल का साथ देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस टूल्स के बारे में लोगो को बतलाना चाहिए ताकि हर कोई मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर के अपने जीवन में खुसिया ला सके।
गूगल के बारे में कुछ रोचक तथ्य
दोस्तों गूगल आज एक दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी में से एक है पर इस कंपनी के बनने से लेकर इसकी ऐसी कई सारी बाते जो आपको हैरान कर देगी। आइये हम गूगल के कुछ रोचक तथ्य को बताते हैं।
1 – Sergey brin और Larry page गलती से मिले थे, वे लोग एक दूसरे को बचपन से नहीं जानते थे।
2 – गूगल का ओरिजिनल नाम BackRub था।
3 – गूगल का पहला डूडल में एक आदमी माचिस को जलाते हुए था।
4 – गूगल का पहला ऑफिस एक किराये के गैराज में था।
5 – गूगल के करंट CEO सुन्दर पिचाई को यह पहले से मालुम था कि Microsoft गूगल के सर्च इंजन को हटा कर Bing को डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बना देगा ।
गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन के बारे में
गूगल असिस्टेंस एप्लीकेशन सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल में चलाया जाता है ? गूगल असिस्टेंट को सबसे ज्यादा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है। इस अब तक गूगल प्ले स्टोर से 1B + यानी एक बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इस एप्लीकेशन को 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है। और तक़रीबन 599k की रिव्यु मिली है। इस अप्प 3 + रेटेड मिला है जो कि बहुत ही अच्छी बात है। इस एप्लीकेशन की लास्ट अपडेट 5 मार्च 2018 को की गयी थी। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा गूगल के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आप इन वेबसाइट पर जायें।
गूगल असिस्टेंट से पूछे जाने वाले अन्य सवाल
दोस्तों गूगल से अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो बहुत ही ज्यादा मनोरंजक होती है। ऐसे में लोग अक्सर फ्री टाइम में बैठे गूगल असिस्टेंट टूल्स के साथ टाइम पास करते रहते हैं। आइये हम गूगल के उन सवालों के बारे में जानते हैं।
सवाल – गूगल क्या तुम शर्मीली है ?
गूगल का जवाब – मैं बहुत दोस्ताना स्वभाव की हूँ! मुझे चैट करना भी बहुत पसंद है !
सवाल – गूगल आपका दोस्त कौन है ?
गूगल का जवाब – आपकी और मेरी दोस्ती मेरी फेवरेट है ! यह दोस्तीं हम नहीं छोड़ेंगे !
सवाल – गूगल आपका दुश्मन कौन है ?
गूगल का जवाब – कोई दुश्मन दिखा तो नहीं … या तो वो निंजा है या मिस्टर इंडिया है !
सवाल – गूगल क्या तुम्हे एप्पल पसंद है ?
गूगल का जवाब – कश्मीर के बड़े मशहुर हैं !
सवाल – गूगल क्या तुम्हे iPhone पसंद है ?
गूगल का जवाब – सिरी से मिलना हमेशा अच्छा लगता है !
सवाल – गूगल तुम्हे कौन सा मोबाइल पसंद है ?
गूगल का जवाब – मुझे सब तरह के फ़ोन पसंद हैं ! हाँ Android से मेरा एक ख़ास रिश्ता है !
सवाल – गूगल आपका पसंदीदा गाना कौन सा है ?
गूगल का जवाब – मुझे बहुत सारे गाने पसंद है ! कोई एक बताना मुस्किल है !
सवाल – तुम्हारा पसंदीदा हीरो कौन है ?
गूगल का जवाब – गूगल के इंजीनियर्स मेरे हीरो – हिरोइन है ! उनोहने मुझे बनाया है !
सवाल – गूगल तुमहरा गुरु कौन है ?
गूगल का जवाब – मैं उन लोगो को पसंद करती हूँ, जो सकारात्मक बदलाव लाते हैं ! हर जगह ऐसे लोग हैं, जो मेरे हीरो हैं !
गूगल के कुछ खास फीचर्स वाले एप्लीकेशन जिसे आपको जरूर जानना चाहिए
दोस्तों गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है, और इसका कारण है कि गूगल हमेसा यूजर को वैल्यू प्रोवाइड करने की कोशिश करती है। गूगल असिस्टेंट की तरह भी गूगल के और भी अन्य सर्विसेस हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए आइये हम आपको गूगल के कुछ ख़ास सर्विसेस के बारे में बताते हैं।
जीमेल – इसकी मदद से आप अपना जीमेल आईडी Create कर सकते है जिससे आप लोगो को फाइल , डॉक्यूमेंट , वीडियो इत्यादि शेयर कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल कई सारे वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल होता है।
गूगल ड्राइव – यह एक ऑनलाइन स्टोरेज डिवाइस है जिसमे आप अपने पर्सनल फाइल्स को इस स्टोरेज डिवाइस पर स्टोर कर के रख सकते हैं जिसके लिए आपको जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
गूगल डॉक्स – यह एक ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटर टूल्स है तथा इसका इस्तेमाल आप अपने नोट्स , पर्सनल डॉक्यूमेंट , या टेक्स्ट एडिटिंग टूल्स के तौर पर कर सकते हैं , अगर आप एक बार इसका इस्तेमाल कीजियेगा तो यकींन मानिये इसकी आदत पड़ जायेगी।
गूगल कीप – गूगल कीप भी एक ऑनलाइन स्टोरिंग डिवाइस है पर यह आपके फाइल की जगह पर आपका डाटा जैसे जीमेल आईडी, छोटे नोट्स इत्यादि को स्टोर करता है। यह अन्य गूगल वर्कस्पेस के डाटा को जैसे User ID इत्यादि को स्टोर कर के रखता है।
गूगल मैप्स – इस एप्लीकेशन के मदद से आप कहीं भी जाने का रास्ता खोज सकते हैं , उदाहरण के लिए आपको पटना से दिल्ली मुखर्जी नगर जाना है तो आपको ये उसका रास्ता बदला देगा। यह एप्लीकेशन लगभग हर मोबाइल में पहले से रहती है।
इसी तरह गूगल के सभी एप्लीकेशन के नाम आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
Browse All of Google’s Products & Services
आइये अब हम गूगल से जुडी कुछ महत्वपूर्ण सवालों के बारे में जान लेते हैं
Question – गूगल का मालिक कौन है ?
Answer – गूगल का मालिक Alphabet Inc है यह एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कम्पनी है।
Question – गूगल को किसने बनाया था ?
Answer – गूगल को दो लोगो ने मिल कर बनाया था एक larry page और दूसरे sergey brin ने मिल कर इसे बनाया था।
Question – गूगल को CEO कौन है ?
Answer – गूगल का CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) है, जोकि एक भारतीय हैं।
Question – गूगल को टक्कर देनी वाली कम्पनी कौन है ?
Answer – गूगल को टक्कर देनी वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट Microsoft है। जिसका CEO Satya Nadella हैं और ये भी एक भारतीय हैं।
Question – क्या गूगल में काम करने के लिए डिग्री ( degree ) जरुरी है?
Answer – आपको बता दे कि 61 % से ज्यादा गूगल में काम करने वाले कर्मचारी को 4 Years की डिग्री नहीं है। इसका मतलब गूगल में ऐसी कोई नियम नहीं है कि आपको वहां काम करने के लिए डिग्री चाहिए ही। आप बिना डिग्री के भी गूगल कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
Question – गूगल में काम करने वालो की सबसे मिनिमम सैलरी कितनी है ?
Answer – आपको बता दे कि गूगल में काम करने वालो की सबसे मिनिमम सैलरी ₹7.7 Lakhs per year है यानी लगभग 64,000 रूपये हर महीना।
Question – क्या गूगल कम्पनी शेयर मार्किट में हैं ?
Answer – हाँ गूगल कंपनी शेयर मार्केट मे है आप इसे NYSE ( New York Stock Exchange ) के द्वारा खरीद सकते हैं।
Also Read:
Hello Google Kaise Ho | Hi Google Kaise Ho
Google Mera Naam Kya Hai [Video]
निष्कर्ष
दोस्तों गूगल असिस्टेंट टूल्स एक बहुत ही कमाल का टूल्स है जिसकी मदद से आप वॉइस के जरिये अपने मोबाइल को Control कर सकते हैं, आपको एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए ये एप्लीकेशन आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगा। तथा गूगल के सभी एप्लीकेशन यूजर को वैल्यू प्रोवाइड कराती है इसलिए आपको गूगल के अन्य फीचर्स के बारे में भी जरूर जानना चाहिए।
दोस्तों ये आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताइये। अगर ये आर्टिकल आपको कुछ Value दे पाया है तो हमें जरूर बताये। हमारा ये आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और ऐसे ही उसफुल और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे Botification को ऑन जरूर करे। आपका कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धनयवाद दोस्तों।