इन कारणों से आती है प्रेम-प्रसंग में बाधा:
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी बातों से अवगत कराने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप भली-भांति सच्चे प्यार और दिखावे के प्यार में अंतर समझ जाएंगे।
और आपको कुछ ऐसी बातें भी साझा करूंगा जिन्हें समझकर आप अपने रिश्तो में प्यार का और भी रंग भर सकते हैं और सुखी एवं आनंदमय जीवन जी सकते हैं।
प्यार में बंधन और शक की कोई जगह नहीं होती:
दोस्तों प्यार का सबसे बड़ा पहलू एक दूसरे को समझना ही है जो लोग एक दूसरे को समझते हैं वह एक दूसरे को खोते भी नहीं लेकिन जो लोग एक दूसरे पर शक करते हैं और उन्हें बंधन में बांध कर रखते हैं वही लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं क्योंकि बंधन में रहना किसी को भी पसंद नहीं है चाहे वह आपका प्रेमी हो या आपका संबंधित लेकिन बंधन किसी को भी पसंद नहीं है।
दोस्तों प्यार तो एक आजाद पंछी की तरह है इसमें बंधन का तो कोई स्थान ही नहीं है क्योंकि बंधन में तो कैदी रहते हैं प्यार तो खुलकर जिया जाता है इसलिए हमेशा अपने साथी को खुश रखने का प्रयत्न करें और उस पर कोई भी बंधन या शक बिल्कुल ना करें।
लेकिन कभी-कभी ऐसी भी परिस्थिति आ जाती है कि बंधन मैं ना रखना भी बड़ी समस्या खड़ी कर देता है इसलिए अपने साथी पर बंधन या रोक-टोक ना लगाएं लेकिन उस पर कड़ी नजर अवश्य रखना चाहिए ताकि वह इधर-उधर ना भटक सकें और उसे बीच-बीच में समझाते भी रहना चाहिए ताकि उसके दिमाग में आपके द्वारा बोले गए शब्द गूंजते रहे और वह कोई भी गलत कार्य करने से पहले बार-बार सोचने पर मजबूर हो जाए।
किसी को ज्यादा समय दोगे तो वह तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा देगा:
दोस्तों मेरा तो मानना यह है कि किसी को उतना ही समय दें जितना निश्चित हो।
हर वक्त किसी के लिए हाजिर होना आपको आपकी औकात दिखा देता है क्योंकि किसी के लिए उतना ही प्यार दिखाएं जितना की आप दिखाना चाहते हैं मेरे कहने का अर्थ यह है कि दिखावा करोगे तो पछताओगे।
किसी के लिए हर वक्त हाजिर रहने वाले लोग अक्सर धोखा खाते हैं क्योंकि सामने वाले व्यक्ति को आप की अहमियत का पता ही नहीं चलता क्योंकि जब वह चाहते हैं तब आप उनके लिए हाजिर हो जाते हैं।
इसलिए यदि आपको अपने होने का एहसास दिलाना ही है तो आपको अपनी जज्बातों पर काबू रखना होगा तभी आप किसी के लिए खास होंगे अन्यथा हर वक्त हाजिर रहने वाले किसी के लिए अहमियत नहीं रखते।
इसलिए एक दूसरे को समझना चाहिए:
दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा प्यार में उन्हीं लोगों का झगड़ा ज्यादा होता है जो लोग एक दूसरे को नहीं समझते अर्थात एक दूसरे को समय नहीं देते या कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम किसी काम में व्यस्त होते हैं लेकिन सामने वाला उस बात को नहीं समझता है उसे तो बस आपसे समय ही चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इस संसार में बिना कार्य के मनुष्य पशु के समान है अर्थात कार्य करने से ही हमारा जीवन यापन हो सकता है इसलिए हमें अपने कार्य पर भी ध्यान देना होता है लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हम एक दूसरे को कम समय दे पाते हैं जिसके चलते लड़ाई झगड़े होते हैं।
दोस्तों सच्चे प्रेमी एक-दूसरे के जज्बात को समझते हैं और इसीलिए उनके बीच लड़ाई झगड़े कम और प्यार ज्यादा होता है।
इसीलिए हमें एक दूसरे को समझना चाहिए।
सच्चा प्यार क्या होता है:
सच्चे प्यार का दावा करने वाले अकसर धोखेबाज ही होते हैं सच्चे प्यार में दिखावा नहीं होता क्योंकि जो लोग सच्चा प्यार करते हैं वह यह कभी नहीं कहते कि मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं।
क्योंकि वह नहीं चाहते कि हम दिखावा करें अर्थात वह अपने हृदय से ही सच्चा प्यार करते हैं उन्हें जताने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती।
वही इसके विपरीत जो लोग आपसे रात दिन यह बोलेंगे कि मैं आपसे सच्चा प्यार करता हूं या करती हूं तो आप समझ लीजिए वह केवल दिखावा कर रहे हैं क्योंकि सच्चा प्यार करने के लिए हमें कठिन अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है दोस्तों किसी की अहमियत तो तब पता चलती है जब हम पर विपत्ति आती है।
इस संसार में जो लोग कहते हैं कि मैं आपसे कभी जुदा नहीं हो सकता वही अक्सर विपत्ति आने पर पहले चले जाते हैं दोस्तों इस दुनिया का दस्तूर यही है कि जिसे आप दिल से चाहो वह आपको दिल से नहीं चाहता है ठीक वैसा ही दूसरे लोगों के लिए भी है जिसे दिल से चाहते हैं मेरे कहने का अर्थ यह है कि कोई यदि आपको दिल से चाहता है तो आप उसे नहीं चाहते तो दोस्तों स्पष्ट बात यह है कि जैसा आप दूसरों के बारे में सोचेंगे वैसा ही दूसरे लोग आपके बारे में सोचेंगे।
प्यार में जान तक दे देते हैं ऐसे लोग:
दोस्तों कुछ प्यार करने वाले ऐसे होते हैं जो एक दूसरे के खातिर अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें दूसरे इंसान की परवाह ही नहीं होती।
एक बात तो मैं आपसे स्पष्ट कहना चाहूंगा कि जो लोग आपसे रोज यह बोलते हैं कि मैं आपसे जुदा होकर नहीं रह सकता या नहीं रह सकती मैं तो आपके लिए ही इस दुनिया में आई हूं या आया हूं या जो ज्यादा दिखावा करते हैं अपने आप को दिखाने का तो समझ लीजिए वह आपसे सच्चा प्यार नहीं करते।
प्यार में जान तो वही लोग देते हैं जिनसे उनका प्यार ही झूठ बोलता रहता है और उन्हें जब सच्चाई का पता चलता है तब उन्हें गहरा सदमा होता है और जो शांत स्वभाव के होते हैं अर्थात जो दिखावा नहीं करते वह कभी-कभी प्यार के ऐसे शिकार होते हैं जो संभलना मुश्किल हो जाता है इसलिए वे यह सोचते हैं कि जिसे इतना चाहने पर भी हमें प्यार ना मिला तो औरों से क्या मिलेगा वह यही सोचकर अपनी जान दे देते हैं।
Very Good information sir