पीठ पीछे बुराई करने वालों से इसलिए रहें दूर:-
जीवन में सुखी रहने के लिए करना चाहिए यह कार्य:-
झूठ बोला इसलिए माना गया है सबसे बड़ा पाप:-
स्वाभाविक रूप से झूठ बोलने वाले को सबसे बड़ा पापी माना है क्योंकि झूठ बोलने वाला व्यक्ति किसी के साथ भी छल कपट करके अपना उल्लू सीधा करने की बात सोचेगा छल कपट करने वाला व्यक्ति आपके साथ कभी भी धोखा कर सकता है।
उतावलापन अर्थात बिना समय प्रबंधन के कार्य करने वाले व्यक्ति को मूर्ख बताया है आचार्य चाणक्य जी ने बताया है कि शुद्धता और दयाहीनता जैसे दोष स्त्रियों में स्वाभाविक रूप से अवश्य पाए जाते हैं।
दोस्तों आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि स्त्रियों में अत्यधिक लालच का भी एक अवगुण है कहने का अर्थ यह है कि यदि आप झूठ बोलते हैं तो आपके अंदर यह सब अवगुण होंगे इसीलिए आचार्य चाणक्य जी ने सदैव सत्य बोलने को कहा है।
आज्ञाकारी पुत्र होने के होते हैं यह लाभ:-
आचार्य चाणक्य जी ने आज्ञाकारी पुत्र के विषय में बताया है कि अगर आपका पुत्र आज्ञाकारी है तो आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अर्थात आप के ऊपर आई हुई सभी आपदाओं का वह आसानी से सामना कर सकेगा जिससे आपको ज्यादा कष्ट उठाने का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपका पुत्र आज्ञाकारी है तो मान लो आप का स्वर्ग यही धरती पर ही है ठीक है इसी के विपरीत अगर आपका पुत्र सुपुत्र ना होकर कुपुत्र होता है तो भी आप के लिए धरती पर नर्क होगा।
दोस्तों स्त्री के बारे में भी कहा है कि अगर आप की स्त्री आपके अनुसार कार्य करने वाली और सही दिशा में चलने वाली है तो भी आप के लिए धरती पर ही स्वर्ग होगा अर्थात अगर आपका पुत्र आज्ञाकारी है और आप के अनुसार चलने वाली आपकी स्त्री है आपके पास पर्याप्त धन है तो मान लीजिए आपका स्वर्ग यही है।
परिवार में सुख शांति के लिए करना चाहिए यह कार्य:-
प्रिय मित्रों परिवार में सुख शांति के लिए आपको अपने बच्चों का पालन-पोषण सही से करना होगा और उनको उत्तम शिक्षा ग्रहण करवाना होगी जिससे आपके घर का वातावरण अच्छा होगा।
आपको अपने बच्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए अपने बच्चों से हर बात मानने के लिए कहना चाहिए यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको दंडित करना चाहिए कहने का अर्थ यह है कि आपके बच्चों का आज्ञाकारी होना जरूरी है।
घर में सुख शांति के लिए स्त्री पर पूर्ण विश्वास होना आवश्यक है अगर आपका स्त्री पर पूर्ण विश्वास नहीं है तो आपके घर में सुख शांति नहीं आ सकती क्योंकि इस्त्री ही घर की सुख शांति में अपना योगदान देती है