Oppo Kis Desh Ki Company Hai?: आज के समय में, जब हम, स्मार्टफोन्स की बात करते है तो हमारी पहली पसंद Oppo कम्पनी के स्मार्टफोन्स है क्योंकि ना केवल हमें, उच्च गुणवत्ता के कैमरे की सुविधा मिलती है बल्कि साथ ही साथ कम दाम में, अत्यधिक फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन हमारे जेब भी कम काटता है और इसीलिए भारत सहित पूरी दुनिया में, ओप्पो स्मार्टफोन्स की मांग लगातार बढ़ रही है।
आधा और अधूरा ज्ञान सदा हानिकारक व खतरनाक होता है क्योंकि हम, अपने दैनिक जीवन में, बड़े पैमाने पर ओप्पो स्मार्टफोन्स का प्रयोग करते है लेकिन ये नहीं जानते कि, ओप्पो किस देश की कम्पनी है, इसका क्या इतिहास है, इसके मालिक कौन और साथ ही साथ इसका सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन- सा है?
ऐसे में, यदि कोई हमसे पूछ ले कि, ओप्पो किस कम्पनी है या फिर इसका मालिक कौन है तब क्या होगा? होगा कुछ नहीं सिवाय इसके कि, हमारे अज्ञानता का सामाजिक अपमान होगा और हमें, शर्मिंदा होना पड़ेगा लेकिन हम, ऐसा कतई नहीं चाहते है कि, हमारे किसी भी पाठक के साथ ऐसा कुछ हो और इसी उद्धेश्य से हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Oppo Kis Desh Ki Company Hai? और ओप्पो कम्पनी का मालिक कौन है?
हमारा ये पूरा आर्टिकल प्रमुख व प्राथमिक तौर पर Oppo Kis Desh Ki Company Hai? व ओप्पो कम्पनी के मालिक कौन है पर आधारित होगा जिसमें ना केवल हम, आपको इसकी बल्कि इससे संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण तथ्यों की भी जानकारी प्रदान करेंगे।
Oppo Kis Desh Ki Company Hai?
हम, अपने भी पाठको व युवाओँ को प्रमुखता और प्राथमिकता के साथ बताना चाहते है कि, आज के समय में आप और हम, जिस ओप्पो ।। Oppo स्मार्टफोन को पसंद करते है वो मूलतौर पर चीन की एक कम्पनी है जिसका पूरा नाम है – Consumer Electronic and Mobile Manufacturing Company है जिसका मुख्यालय आधिकारीक तौर पर गुआंगडोंग स्टेट के डोंगुआन में स्थित है।
आपकी बेहतर जानकारी के लिए हम, आपको बता दें कि, चीन मे, Oppo कम्पनी का नाम साल 2001 में, आधिकारीक तौर पर रजिस्टर किया गया था जो कि, आगे चलकर साल 2004 में, शुरु हुआ था और अपने शुरुआतीचरण में, Oppo कम्पनी द्धारा मूलतौर पर ब्लू रे डिस्क बनाने का काम करती थी।
साल 2008 में, जाकर Oppo कम्पनी ने, अपनी पहले आधिकारीक स्मार्टफोन को लांच किया था जो कि, की-पैड वाला फोन था जिससे कम्पनी को काफी फायदा हुआ है इसी प्रकार धीरे – धीरे कम्पनी स्मार्टफोन बनाने लगे और लगातार विकास करने की वजह से आज के समय में, Oppo लगभग 40 से अधिक देशो में, अपने स्मार्टफोन को बेच रही है।
Oppo कम्पनी के मालिक कौन है?
हम, आप और अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में, आमतौर पर Oppo स्मार्टफोन्स चलाते है और अपने बहुतायत कार्यो को इसकी मदद से सरलतापूर्वक सम्पन्न भी करते है लेकिन क्या आप जानते है कि, Oppo कम्पनी के मौलिक कौन है?
यदि आपको नहीं पता है कि, Oppo कम्पनी के मालिक कौन है अर्थाकि किसने Oppo कम्पनी की स्थापना की थी तो हम, आपको बता दें कि, साल 10 अक्टूबर, 2004 में जाकर टॉनी चेन ( Tony Chen ) द्धारा मूलतौर पर Oppo कम्पनी की स्थापना की गई थी।
वर्तमान समय में देखे तो हम, आपको बता दें कि, Oppo कम्पनी के वर्तमान सी.ई.ओ अभी इस समय टॉनी चेन ( Tony Chen ) ही हैं और इन्हीं की देख – रेख में, Oppo के सभी कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, Oppo कम्पनी के मालिक कौन है और Oppo कम्पनी की स्थापना कब और किसने किया था ताकि आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
भारत में, कौन है Oppo का सी.ई.ओ और कहां है इसका प्लांट?
जहां तक बात है भारत की तो हम, आपको बता दे कि, भारत में, Oppo कम्पनी के सी.ई.ओ चार्ल्स वोंग है जिनके द्धारा आधिकारीक तौर पर भारत के ग्रेटर नोएड़ा में कुल 110 एकड़ जमीन पर Oppo कम्पनी के प्लांट की स्थापना की थी जो कि, वर्तमान समय में, वार्षिक तौर पर 40 लाख से भी अधिक Oppo स्मार्टफोन्स का निर्माण करती है और लगभग 10,000 से भी अधिक कर्मचारी इस कम्पनी में, वर्तमान समय में, काम कर रहे हैं।
लोग क्यूं इस्तेमाल करते है Oppo के स्मार्टफोन्स?
आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, लोग क्यूं Oppo कम्पनी के स्मार्टफोन्स को प्रयोग करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- HD Quality कैमरा
Oppo स्मार्टफोन्स को लोगो द्धारा बड़े पैमाने पर प्रयोग करने की मूल वजह इसका कैमरा है जिसकी मदद से आप HD Quality Pictures Click कर सकते है और वही हमारे युवाओँ द्धारा Selfies की वजह से भी Oppo स्मार्टफोन को बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है,
- Attractive and Slik Design
भारत में, यदि आज के समय में, बड़े पैमाने पर Oppo स्मार्टफोन्स का प्रयोग किया जाता है तो वो है Oppo स्मार्टफोन का आकर्षक डिजाइन और इसकी स्लिकनैस।
- बेहतर गेमिंग अनुभव हेतु
हमारे युवाओं द्धारा आज के समय में, गेमिंग का अनुभव प्राप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर Oppo स्मार्टफोन्स का प्रयोग किया जाता है जिससे ना केवल उनका मनोरंजन होता है बल्कि उन्हें गेमिंग का एक नया और बेहतर अनुभव भी प्राप्त होता है।
- हिटिंग की समस्या ना होना
हम, यदि बड़े पैमाने पर आज के समय में Oppo स्मार्टफोन्स का प्रयोग कर रहे हैं तो उसकी मूल वजह यह है कि, Oppo स्मार्टफोन्स में, ना के बराबर हिटिंग की समस्या होती है जिसकी वजह से हम, लम्बे समय तक इस स्मार्टफोन का प्रयोग कर पाते है।
- बेहतर प्रोसेसर
Oppo स्मार्टफोन्स को प्रयोग करने का दूसरा मूल कारण यह भी है कि, Oppo स्मार्टफोन्स में, आपको बेहतर प्रोसेसिंग सुविधा प्राप्त होती है जिसकी वजह से आप बिना हिटिंग और बिना हैंगिग के स्मार्टफोन का प्रयोग लम्बे समय तक कर पाते है।
इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बताया कि, आज के समय में, बड़े पैमाने पर लोगो द्धारा Oppo स्मार्टफोन का प्रयोग क्यूं किया जाता है।
Oppo कम्पनी के पहले स्मार्टफोन की विशेषताओं पर एक नज़र
आइए अब हम, आपको विस्तार से Oppo कम्पनी द्धारा लांच किये गये पहले स्मार्टफोन की विशेषता बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Oppo कम्पनी द्धारा लांच किये गये पहले स्मार्टफोन का नाम Find 7 रखा गया था,
- 5.5 इंच के स्क्रीन साइज व 3 जी.बी रैम वाले इस स्मार्टफोन को अमेरिका में, लांच किया गया था,
- इस स्मार्टफोन का लम्बे समय तक प्रयोग किया जा सकें इसके लिए इसमें कुल 3000 एम.ए.एच बैटरी की क्षमता प्रदान की गई और
- बेहतर कैमरा क्वालिटी प्रदान करने के लिए इसमें 13 मेगाफिक्सल का कैमरा लगाया गया था,
- Oppo कम्पनी के इस स्मार्टफोन को बड़े पैमाने पर लोगो द्धारा पसंद किया गया था और आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस स्मार्टफोन को चीन के कुल 2 लाख से अधिक स्टोर्स पर बेचा गया था आदि।
इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Oppo कम्पनी द्धारा जारी पहले स्मार्टफोन की जानकारी प्रदान की।
निष्कर्ष
इस प्रकार हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से बताया कि Oppo Kis Desh Ki Company Hai? और इसके साथ ही साथ हमने आपको Oppo कम्पनी और Oppo स्मार्टफोन्स की विशेषताओं के बारे में भी बताया ताकि आप केवल Oppo स्मार्टफोन्स का प्रयोग ही ना करें बल्कि इसकी पूरी जानकारी भी रखें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।
अन्त हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
ये भी पढ़ें:
Mi Kis Desh Ki Company Hai | Mi Ka Malik Kaun Hai
Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवन परिचय
बिटकॉइन क्या है? | बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी
Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कमाने के Best 16 धाँसू तरीके
Data Science Kya Hai और ये कैसे काम करता है?