Guest Post

क्या आप एक Blogger है? यदि हां, तो हमारा दूसरा सवाल आपसे ये है कि, क्या आप जानते है कि, Guest Post Kya Hota Hai? व guest post meaning? के बारे में, जानते है यदि नहीं जानते है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम, अपने इस इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से बतायेंगे कि, Guest Post Kya Hota Hai?

आप सभी जानते है कि, Blogging आजकल घर बैठे कमाई करने का और Online Earning का सबसे  Perfect Platform  बन चुका है लेकिन इसके लिए भी आपको अपनी Blogging की शुरुआत में, Referral Traffic  की अनिवार्य तौर पर जरुरत पड़ती है और इसे केवल Guest Post के द्धारा ही प्राप्त किया जा सकता है और इसलिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आपको Guest Post Kya Hota Hai? ।। गेस्ट पोस्ट क्या होता है? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

हम, आपको बता दे कि, Guest Post Kya Hota Hai? को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, ना केवल हम, आपको Guest Post Kya Hota Hai? के बारे में, बतायेंगे बल्कि इससे संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे ताकि आप सभी बेहतर तरीके से Guest Post लिख कर इसका बेहतर से बेहतर प्रयोग करके अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य होगा।

Guest Post क्या है?

सबसे पहले हम, अपने सभी Blogger व Blogging के क्षेत्र में, कार्य कर रहे या फिर करियर बनाने की शुरुआत करने वाले अपने सभी Bloggers को विस्तारपूर्वक बताना चाहते है कि, Guest Post Kya Hota Hai?

हम, अपने सभी ब्लॉगर्स को सबसे सरल भाषा में, बता दें कि, किसी एक ब्लॉगर द्धारा बनाये या लिखे गये आर्टिकल, ब्लॉग या फिर पोस्ट को जब किसी अन्य व्यक्ति के Blog पर Publish किया जाता है तो इसी पूरी प्रक्रिया को Blogging की दुनिया में, Guest Posting or Guest Blogging कहा जाता है।

साथ ही साथ हम, अपने सभी पाठको व Bloggers को बताना चाहते है कि, Guest Post व Guest Posting को Online Marketing, Online Earning and Blogging में, सफलता प्राप्त करने की पहली सीढ़ी माना जाता है और इसीलिए Blogging के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए और एक सफल Blogger बनने के लिए आपको Guest Post व Guest Posting की पूरी जानकारी होनी चाहिए और इसीलिए हम, आपको Guest Post Kya Hota Hai? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Guest Post का उपयोग क्यूं किया जाता है?

यहां पर हम, अपने सभी Bloggers को बेहद सरल व सहज बिंदुओं की मदद से बताना चाहते है कि, Blogging के क्षेत्र में, करियर बनाने के लिए Guest Post का उपयोग क्यूं किया जाता है? जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले आपको बता दें कि, Guest Post का उपयोग Referral Traffic को प्राप्त करने के लिए किया जाता है,
  2. हम, आपको बता दें कि, Guest Post का उपयोग Online Marketing, Online Earning and Blogging के क्षेत्र में, शुरुआती सफलता प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है,
  3. वहीं दूसरी तरफ Guest Post का उपयोग High Quality Backlinks बनाने के लिए भी किया जाता है,
  4. साथ ही साथ Guest Post का उपयोग Blog की  Authority बढ़ाने के लिए भी किया जाता है क्योंकि इनके द्धारा बनाये गये  और Backlinks आपके आर्टिकल को SEO Improvement में, काफी मदद करते है,
  5. अन्त में, हम, आपको बता दें कि, Guest Post का उपयोग दूसरे Bloggers से अच्छे व बेहतर संबंध बनाने के लिए भी किया जाता है आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, Guest Post का उपयोग क्यूं किया जाता है ताकि आप भी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके इसके लाभदायक प्रयोग करके पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Guest Post & Guest Article कैसा होना चाहिए?

आइए उपरोक्त जानकारी के बाद हम, अपने सभी पाठको व ब्लागर्स को विस्तार से बताते है कि, Guest Post & Guest Article कैसा होना चाहिए जो कि, कुछ बिंदुओं के रुप में, इस प्रकार से हैं-

  1. Guest Post & Guest Article की सबसे पहली अनिवार्यता ये होती है कि, ये पूरी तरह से ’’ हिंदी भाषा ’’ में होना चाहिए लेकिन जरुरतनुसार आप सभी अंग्रेजी के शब्दो का भी प्रयोग कर सकते है,
  2. साथ ही साथ आपको सावधानी के तौर पर ये बात सदैव याद रखनी होगी कि, आप Guest Post & Guest Article लिखते समय ’’ हिंग्लिश भाषा ’’ का प्रयोग बिलकुल ना करें,
  3. वैसे तो आप अपने Guest Post & Guest Article को अधिकाधिक शब्दो में लिख सकते है लेकिन आपका Guest Post & Guest Article कम से कम 800 शब्दो का जरुर होना चाहिए,
  4. यहां पर हम, अपने सभी पाठको व ब्लॉगर्स को एक बात और विशेष तौर पर बताना चाहते है कि, आप अपने Guest Post & Guest Article को किसी अन्य ब्लॉग या फिर वेबसाइट से कॉपी करके पब्लिश करने की कोशिश बिलकुल ना करें क्योंकि इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसीलिए हम, आपको सुझाव देंगे कि, आप अपने Guest Post & Guest Article को अपनी भाषा में, बिलकुल Original and Genuine Content देकर लिखें,
  5. अत्यधिक शब्दो का प्रयोग करने के बजाये कोशिश करें कि, आपका Guest Post & Guest Article वास्तविक मानयो में, Quality Content प्रदान करें ताकि आपके पाठक को भी पढ़ने में, अच्छा, सहज व रोचक लगें,
  6. साथ ही साथ आपको अपने Guest Post & Guest Article में, जरुरतनुसार Paragraph के रुप मे, लिखना होगा ताकि आपका कंटेट ना केवल पढ़ने में, सहज व रोचक लगें बल्कि देखने मे, भी सुन्दर लगें,
  7. यहां पर आपको प्राथमिकता के साथ ध्यान देना होगा कि, आप आपने Guest Post & Guest Article में, केवल Copyright  Free Images का ही प्रयोग करें ताकि आपका Guest Post & Guest Article बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर सकें,
  8. आपको अपने Guest Post & Guest Article की गुणवत्ता व सुन्दरता को बढ़ाने के लिए आर्टिकल के मुख्य बिंदुओं को H1,H2 and H3 ( H- Heading ) फॉर्मेट में, लिखना होगा,
  9. आप जब भी अपने Guest Post & Guest Article को लिखें को कोशिश करे कि, वो आपकी श्रेणी ( Category ) के अनुसार हो और उसमें इसका पर्याप्त मात्रा में, उल्लेख होना चाहिए,
  10. यदि आपको जरुरत महसूस होती है तो आप अपने Guest Post & Guest Article में, जरुरतनुसार Youtueb Embed Videos को भी Add कर सकते है और
  11. अन्त में, पाठको को अपने बारे में व अपने ब्लॉग के बारे में, जानकारी देने के लिए थोडे शब्दो में, अपना Description जरुर दें।

उपरोक्त सभी वे महत्वपूर्ण बिंदु है जिन्हें ध्यान में, रखते हुए आपको अपना Guest Post & Guest Article लिखना चाहिए ताकि आपको उसका बेहतर व लाभदायक लाभ प्राप्त हो सकें।

Guest Post & Guest Article के क्या – क्या नियम होते है?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको व ब्लॉगर्स को अनिवार्य तौर पर Guest Post & Guest Article के कुछ मौलिक व मूलभुत नियमों के बारे मे, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Guest Post & Guest Article लिखने का सबसे पहला व मौलिक नियम यही है कि, आप अपने आर्टिकल के बीच में, कहीं भी किसी भी प्रकार के ’’ Link ’’ का प्रयोग ना करें,
  2. जब भी आप अपने Guest Post & Guest Article को लिखें को ध्यान रखें कि, आपका Guest Post & Guest Article आपकी श्रेणी ( Category ) के अनुसार हो और उसमें इसका पर्याप्त मात्रा में, उल्लेख होना चाहिए,
  3. आपके Guest Post & Guest Article में, किसी भी प्रकार के Affiliate Marketing and Advertisements को Accept नहीं किया जायेगा,
  4. आप अपने Guest Post & Guest Article में, जिस भी फोटो, तस्वीर का प्रयोग करें उसके बारे में, ये सुनिश्चित कर लें कि, वो तस्वीर या फोटो पूरी तरह से Copyright Free Image हो,
  5. Guest Post & Guest Article का एक अन्य महत्वपूर्ण नियम है कि, आप अपने Guest Post & Guest Article में, केवल मौलिक कंटेट अर्थात् Original and Genuine Content ही प्रदान करें ताकि आपका आर्टिकल आसानी से रैंक व पब्लिश हो सकें,
  6. आपको सदैव कोशिश करना होगा कि, आप अपने Guest Post & Guest Article का फॉर्मेट Notepad or Microsoft Word  में, भेजें,
  7. आप अपने Guest Post & Guest Article को किसी अन्य ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर बिलकुल भी पब्लिश ना करें क्योंकि इससे आपका आर्टिकल सदा के लिए हटा दिया जायेगा,
  8. यदि किसी भी कारण से हमें, अपने Guest Post & Guest Article में, किसी भी प्रकार का बदलाव करना होगा तो इसका एकमात्र व अन्तिम अधिकार केवल nkmonitor.com का होगा आदि।

आपको अपने Guest Post & Guest Article को लिखते समय उपरोक्त सभी मौलिक नियमों का ध्यानपूर्वक प्रयोग करना होगा।

Guest Post & Guest Article के लिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अब हम, अपने सभी पाठको व ब्लॉगर्स को कुछ बिंदुओँ की मदद से उन सभी बातों के बारे में, बताना चाहते है जिनका ध्यान आपको अपने Guest Post & Guest Article को लिखते समय होना चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • अपने Topic से Related Blogs को खोजें

Guest Post & Guest Article के लिए सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आप जिस भी Topic पर लिख रहें है उससे संबंधित ब्लॉग अर्थात् Related Blogs को खोज कर उनका चयन करें।

  • DA और PA की जांच जरुर करें

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, हम, Guest Post & Guest Article को सिर्फ रैंक करवाने और अत्यधिक मात्रा में, ट्राफिक प्राप्त करने के लिए करते है और आप अच्छे से अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकें और अत्यधिक मात्रा में, ट्राफिक प्राप्त कर सकें इसके लिए आपको DA और PA की जांच अनिवार्य तौर पर करनी होगी।

  • Affective, Attractive and Interactive, Quality Content लिखें

आपको इस बात का सदैव ध्यान रखना होगा कि, आपको अपने Guest Post & Guest Article में Affective, Attractive and Interactive गुणो से भरपूर Quality Content को लिखना होगा ताकि आप अपने सभी पाठको को आकर्षित कर सकें।

  • Copy – Paste के लालच से बचें

यहां पर आपको विशेष तौर पर ध्यान देना होगा कि, आप बिना मेहनत के अपने Guest Post & Guest Article को रैंक व ट्राफिक प्राप्त नहीं करवा सकते है इसलिए आपको Copy – Paste के लालच से बचते हुए कड़ी मेहनत करके अपने Guest Post & Guest Article को रैंक व ट्राफिक दिलवाना होगा।

  • Out of The Box Topic Choose करें

अपने Guest Post & Guest Article को जल्दी से रैंक करवाने और ट्राफिक दिलवाने के लिए बेहद जरुरी है कि, अपने आर्टिकल्स के लिए सदैव Out of The Box Topic Choose करें ताकि आपके आर्टिकल में, कुछ नयापन, रोचकता व मौलिकता बनी रहे आदि।

उपरोक्त सभी बातों का ध्यान आपको अपने Guest Post & Guest Article को लिखते समय ध्यान रखना चाहिए।

Guest Blogging के मौलिक लाभ क्या – क्या है?

अब हम कुछ बिंदुओं की मदद से अपने सभी पाठको व ब्लॉगर्स को Guest Blogging के मौलिक लाभो अर्थात् benefits of guest posting? के बारे में बताना चाहते है जो कि इस प्रकार से हैं –

  • Free Do Follow Backlinks का लाभ मिलेगा

हम आपको बता दें कि, आपको अपने हर Guest Post & Guest Article के लिए आजीवन अर्थात् Life Time आपको Free Do Follow Backlinks का मौलिक लाभ मिलेगा जिससे आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट की SERP बढ़ेगी जिसका सीधा लाभ आपको प्राप्त होगा।

इसका दूसरा लाभ ये है कि, इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग को आसानी से रैंक करवा सकते है और साथ ही साथ अत्यधिक मात्रा में, ट्राफिक भी प्राप्त कर सकते है।

  • Life Time Traffic and Popularity  का लाभ प्राप्त होता है

यहां पर हम, विशेष तौर पर आपको बताना चाहते है कि, आपके द्धारा किये गये हर Guest Post से आपको Life Time Traffic का लाभ प्राप्त होता है जिससे ना केवल आपकी वेबसाइट व ब्लॉग तेजी से रैंक करती है बल्कि उसे Popularity भी प्राप्त होती है।

  • Build Better Relation with Blogger

यहां पर हम, आप सभी को बता दें कि, Guest Post की मदद से आप सभी को Build Better Relation with Blogger अर्थात्  ब्लॉगर्र के साथ अच्छे व विश्वासोत्पादक रिश्ते बनाने में, काफी मदद व सहायता प्राप्त होती है आदि।

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति आपको Guest Blogging से प्राप्त होती है जिससे ना केवल आपके ब्लॉग व वेबसाइट को तेजी से रैंकिंग प्राप्त होती है बल्कि आपके पोस्ट सर्वोच्च प्रदर्शन करते है।

Guest Post & Guest Article हमें, भेजने का सही तरीका क्या है?

अब हम, अपने सभी पाठको व ब्लॉगर्स को कुछ बिंदुओं की मदद से Guest Post & Guest Article हमें, भेजने का सही तरीका क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आपको अपना Guest Post & Guest Article को ’’ azeditingtube@gmail.com ’’ इस E-Mail ID पर भेजना होगा,
  2. अपना पूरा नाम और मोबाइन नंबर जरुर जोड़ें हालांकि मोबाइल नंबर भेजना अनिवार्य नहीं है,
  3. आपको अपने E-Mail के Subject सेक्शन में,  ’’ Gust Post ’’ लिखना होगा,
  4. आप अपने Guest Post & Guest Article का फॉर्मेट Google Docs या Microsoft Word  में भेजें,
  5. अपने Guest Post & Guest Article के साथ Copyright Free Images को Attach जरुर करें आदि।

उपरोक्त प्रक्रिया या फिर फॉर्मेट के अनुसार ही आपको अपना Guest Post & Guest Article हमें, भेजना होगा।

निष्कर्ष

जैसा कि हमने आप सभी को बताया कि Blogging आज के समय में Online Earning के एक सबसे Perfect Platform बन चुका है और इसकी पूरा – पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए आपको Guest Post & Guest Article की मदद अनिवार्य तौर पर लेनी चाहिए ताकि आपको कम समय में, तेज़ी से रैंकिंग व ट्राफिक प्राप्त हो सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य भी है।

अन्त हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी पाठको व ब्लॉगर्स को विस्तार से Guest Post Kya Hota Hai? की जानकारी प्रदान की। यदि आपकी इससे संबंधिक कोई समस्या हैं तो आप बेझिझक होकर हमें, कमेंट बॉक्स में, पूछ सकते है और साथ ही साथ अपने सुझाव व विचार हमें, जरुर भेजें ताकि हम, इसी तरह के मूल्यवान आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।